Amazing facts in hindi about facebook फेसबुक के बारे में रोचक तथ्य

Amazing facts in hindi about facebook फेसबुक के बारे में रोचक तथ्य फेसबुक की शुरूआत 4 फरवरी 2004 को की गई थी। फेसबुक के संस्थापक (sansthapak), मार्क इलियट जुकेरबर्ग है | Facebook facts in hindi आज जो हम फेसबुक के बारे रोचक तथ्य (Knowledge Fact In Hindi) आपके साथ शेयर करेंगे उन्हें पढ़कर आपका दिमाग हिल जाएगा।



Amazing facts in hindi about facebook
Amazing facts in hindi about facebook

Amazing facts in hindi about facebook फेसबुक के बारे में रोचक तथ्य 


  • फेसबुक की शुरूआत 4 फरवरी 2004 को की गई थी।

  • फेसबुक के संस्थापक (sansthapak), मार्क इलियट जुकेरबर्ग है. इनका जन्म 14 मई 1984 को न्यूयार्क,अमेरिका मे हुआ था. हावर्ड विश्वविद्यालय मे, शिक्षा ग्रहण करते Facebook नामक एक साइट बनाई. जुकेरबर्ग Facebook के प्रमुख संस्थापक होने के साथ विश्व के सबसे कम उम्र के अरबपति मे से एक है.

  • Facebook का निर्माण, मार्क इलियट जुकेरबर्ग ने, अपने साथियों एडुआर्ड़ो सवेरिन ने व्यवसायिक पहलुओं, डीउस्टिन मोस्कोवीटज ने प्रोग्रामिग़ , एंड्रयू मककोल्लुम ने ग्राफिक्स आर्टिस्ट तथा च्रिस ह्यूज ने जुकेरबर्ग की वेबसाइट के प्रमोशन मे साहयता की|

  • अगस्त, 2005 मे इसे खरीद कर Facebook.com के नाम से रजिस्टर्ड किया गया|

  • सितम्बर,2006 मे यह विस्तृत रूप मे, पूरे देश के सामने आया| तथा पंजीकृत बहुत पुराने ईमेल के पते के साथ, इस पर अपनी ईमेल आइडी बना कर इसे उपयोग किया जाने लगा| इसके साथ ही फेसबुक बड़ी-बड़ी वेबसाइट से जुड़ने लगी|

  • मार्क जुकरबर्ग को सैलरी के तौर हर साल एक डॉलर मिलता है।

  • फेसबुक के नीले रंग में रंगे होने के पीछे सीधा-सा कारण है। इसके फाउंडर मार्क जुकरबर्ग का कलर ब्लाइंड होना। उन्हें हरे और लाल रंग में अंतर पता नही लगता।

  • अगर Facebook का Server Down हो जाए तो इसे हर मिनट 25 हजार डॉलर का नुकसान होगा।

  • Facebook पर रोजाना 6 लाख के करीब हैकर्स अटैक होते है।

  • Facebook हर महीने 3 करोड़ डॉलर सिर्फ hosting पर ही खर्च करता है|

  • 500 डॉलर्स की राशि हर उस इंसान को दी जाती है जो फेसबुक को हैक कर सके।

  • अगर आप Facebook की किसी गलती को भी पकड़ लेते हैं तो भी आप इनाम के हकदार होंगे।

  • सबसे ज्यादा फेक अकाउंट्स बनाते हैं भारतीय

  • आपने जिस डाटा को Facebook पर टाइप तो किया लेकिन उसे कभी पोस्ट नहीं किया क्या आप सोच सकते हैं कि उस डाटा को कोई कभी पढ़ सकता है। जी हां, Facebook ने एक स्पेशल टीम बनाई है जो ऐसे डाटा को एनालाइज करती है जो आपने टाइप तो किया लेकिन कभी पोस्ट नहीं किया।

  • पूरी दुनिया में जितने लोग इंटरनेट पर हैं उनमें से पचास प्रतिशत लोग Facebook से जुड़े हुए हैं।

  • अगर आप Facebook अकाउंट लाॅग इन करके Internet पर कोई और काम करते है तो भी Facebook आपकी सभी गतिविधी रिकार्ड कर रही है।

  • Facebook से मार्क जुकरबर्ग को ब्लॉक नहीं कर सकते हैं।

  • अमेरिका में हर 5 में से एक विवाह टूटने की वजह कही न कही फेसबुक ही है।

  • Facebook से जुड़ने वाली पहली भारतीय महिला तंद्राशेखरा क्रिश्नन थी।

  • जो लोग मर जाते है, अगर फेसबुक से उस एकाउंट के बारे में रिपोर्ट कर दे तो फेसबुक उस प्रोफाइल को फेसबुक पर एक स्मारक का रूप दे देता|

  • फेसबुक पर न्यूज़ फीड का आईडिया रुचि सांघवी (RUCHI SANGHVI) ने दिया था , और आपकी जानकारी के लिए बता दे , ये फेसबुक में काम कर करने वाली पहली भारतीय महिला इंजीनियर है|

  • फेसबुक की वजह से लोग आज FAD नाम की बीमारी के शिकार होते जा रहे है, ये बीमारी Facebook एडिक्शन डिसऑर्डर यानी Facebook की लत की वजह से होती है।

  • मार्क ने पहले लाइक बटन का नाम ऑसम रखने का निर्णय लिया था ,लेकिन लोगो ने मार्क की बात को इनकार कर दिया।

  • फेसबुक की वेबसाइट और एप्लीकेशन में आप हिंदी और इंग्लिश के साथ -साथ आप अपनी भाषा मे ट्रांसलेट कर सकते हो।इस ट्रांसलेटर में 70 भाषाएं सामिल है।

  • लगभग 83% फेसबुक फैन पेज वेश्याओं के बने है।

  • फेसबुक की वजह से लोग आज FAD नाम की बीमारी के शिकार होते जा रहे है, ये बीमारी Facebook एडिक्शन डिसऑर्डर यानी Facebook की लत की वजह से होती है।

  • सन 2011 में facebook की सहायता से ही Iceland का संविधान लिखा गया था।

  • 2013 से आज तारीख तक Facebook की एक आम रिपोर्ट भी निकाले, तो इसकी ख्याति इतनी बढ़ गई है, जिसे हर दूसरा व्यक्ति फेसबुक से परिचित है, और इसे उपयोग भी करता है|

  • फेसबुक ग्लोब (नोटिफिकेशन टैब) यूज़र्स की लोकेशन के आधार पर बदल जाती है।

  • अमेरिका में हर 5 में से एक विवाह टूटने की वजह कही न कही फेसबुक ही है।

  • Facebook की तरफ से तैयार किये गए Report के मुताबिक तक़रीबन 14.5 Crore के आसपास जो Accounts थे! जो Facebook पर Fake बनाये गए थे!

  • Facebook पर आज अरबों चेहरे हैं, लेकिन पहला चेहरा “Al Pacino”का था|

  • 2013 में Facebook के संस्थापक मार्क जुकरबर्ग ने 1 अरब डॉलर का दान किया है|

  • एक सर्वे के अनुसार एक स्मार्टफोन यूज़र दिन में 14 बार फेसबुक चेक करता है|

  • फेसबुक मैसेंजर में conversation को खोलें और उसमें @fbchess लिखे, उसके बाद आप अपने दोस्त के साथ Chess खेल सकते है|

  • Mark Zuckerberg का Profile ID यानि Facebook Username (“4”) है! जो बहुत कम लोग ही जानते हैं|

  • Mark Zuckerberg के Profile पर जाने का एक Simple सा Shortcut है आपको Simply अपने browser में fb.com/4 Type करना है|

  • चीन में फेसबुक बैन होने के कारण 95 मिलियन फेसबुक users कम हो गए।

  • फेसबुक विज्ञापन और आभासी उत्पादों के माध्यम से पैसे कमाता है।

  • ऑस्ट्रेलिया के लोग प्रति माह औसतन 7 घंटे से अधिक किसी भी देश की तुलना में फेसबुक पर प्रति माह अधिक समय व्यतीत करते हैं।

  • फेसबुक लॉन्च होने के बाद से 150 अरब दोस्त कनेक्शन, 1.13 ट्रिलियन पसंद और 250 अरब फोटो अपलोड किए गए हैं।

  • मार्क ने Facebook के लाइक(Like) बटन का नाम पहले अवेसम (Awesome) रखने का डिसीजन लिया गया था। लेकिन मार्क की किसी ने एक न सुनी।

  • अगर आप Facebook के URL के आगे नंबर 4 लिख देंगे तो आपका ब्राउजर सीधे मार्क जुकरबर्ग के पेज तक ले जाएगा।

  • 19 फरवरी 2014 में Facebook ने WhatsApp को खरीद लिया था|

  • Facebook Google की ही तरह आपकी हर एक गति विधि पर नजर रखता है|

  • एक समय था जब Facebook पर दुनिया में सबसे ज्यादा Users अमेरिका के थे लेकिन अब India ने अमेरिका को बहोत पीछे छोड़ दिया है|

  • Facebook अपने हर एक Users से 5.85 डॉलर कमाता है|

  • WhatsApp की तरह Facebook को भी चाइना में बैन कर दिया गया है. चीन सन 2009 को Facebook बैन कर दिया था

Amazing facts in hindi about facebook फेसबुक के बारे में रोचक तथ्य 

तो friends, कैसी लगी आपको हमारी ये amazing facts in hindi about Facebook  Post -अगर आपके पास इस पोस्ट लेके कोई सुझाव या कोई शिकायत है तो कमेन्ट जरुर करें और facebook amazing facts in hindi ,amazing things in the facebook in hindi, amazing facts about the facebook in hindi अगर पोस्ट अच्छी लगी हो तो इसे शेयर जरूर करें।

Reactions

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ