Facts in hindi- Amazing रोचक तथ्य Interesting Facts in Hindi

fact in hindi, amazing facts in hindi, interesting facts in hindi, interesting knowledge in hindi, amazing facts in hindi about life, science facts in hindi, new facts in hindi,interesting facts in hindi pdf, funny facts in hindi, real facts in hindi, majedar facts in hindi, intelligent facts in hindi

Facts in hindi | Amazing रोचक तथ्य  Interesting Facts in Hindi :- NASA एक व्यक्ति को तब तक अंतरिक्ष यात्री नहीं मानता जब तक वो पृथ्वी की सतह से 50 मील की यात्रा नहीं कर लेता हैं यह दुनिया बहुत ज्यादा रोचक तथ्य और जानकारी  से भरी हुई है | 


Facts in hindi
Facts in hindi


Facts in hindi  - Amazing रोचक तथ्य rochak tathya in hindi


  • भारत विश्‍व का सबसे बड़ा लोकतंत्र और विश्‍व का सातवां सबसे बड़ा देश तथा प्राचीन सभ्‍यताओं में से एक है।

  • 1967 में पहली बार किसी इन्सान का दिल किसी दूसरे इन्सान के शरीर में डाला गया था ।

  • रविवार की छुट्टी सन 1843 से शुरू हुई थी।

  • शनि ग्रह पर चलने वाली हवाओ की गति, यहाँ की गति से 1100 मील प्रति घंटा ज्यादा है।

  • फेसबुक की वेबसाइट और एप्लीकेशन में आप हिंदी और इंग्लिश के साथ -साथ आप अपनी भाषा मे ट्रांसलेट कर सकते हो। इस ट्रांसलेटर में 70 भाषाएं सामिल है।

  • दुनिया में सबसे पहली दूध डेयरी सउदी अरब में खोली गई थी, इस दूध डेयरी में ऊंट का दूध बेचा जाता था ।


Facts in hindi
Facts In Hindi


Facts in hindi  - Amazing रोचक तथ्य rochak tathya in hindi


  • कंगारू उलटा चल नहीं सकता और हाथी कूद नहीं सकता ।

  • NewYork शहर का निक नाम Big Apple है ।

  • सुभाषचंद्र बोस जी को नेताजी कहने वाला पहला इंसान एडोल्फ हिटलर ही था ।

  • अगर आप बात करते समय हाथो का इस्तेमाल ज्यादा करते है तो आप ज्यादा प्रतिभाशाली और आत्मविश्वासी है ।

  • दुनिया का सबसे उदास देश फ़्रांस है, जहा हर 5 में 1 व्यक्ति डिप्रेशन का शिकार है।

  • पहले साल में Coca-Cola की सिर्फ 25 बोतल ही बिकी थी, यह अच्छा उदाहरण है की शुरू में असफलता मिलने पर काम बंध नहीं करना चाहिए ।


Facts in hindi
Facts In Hindi


  • बाइनरी कोड का आविष्कार भारत में हुआ।

  • ओसामा बिन लादेन और हिट्लर दोनों की मौत 1 मई को हुई थी।

  • September 1997 को Google.com domain को registered किया गया था।

  • बारिश के पानी में विटामिन बी 12 पाया जाता है जो की शरीर के लिए लाभदायक होता है।

  • ज्यादा water पीने से नशा हो सकता है और आपकी मौत भी हो सकती हैं ।

  • दुनिया का सबसे लंबा स्टेट हाईवे आस्ट्रेलिया में है जो कि 14500 किलोमीटर का है , जिसका नाम हाईवे वन है।

  • आईबीएम की इस पहली 1जीबी हार्ड ड्राइव की कीमत उस समय 40,000 डॉलर थी यानी आज के समय में करीब 25, 44500 रुपए।


Facts in hindi
Facts in Hindi


  • इंटरनेट पर सबसे पहली वेबसाइट 6 अगस्त 1991 में लांच हुई थी।

  • 26 मई को स्विट्ज़रलैंड में भारत के पूर्व राष्ट्रपति डॉ. ए.पी.जे. अब्दुल कलाम को सम्मान देते हुए उस दिन को वे हर साल साइंस डे के रूप में मानते है, क्योकि उसी दिन डॉ.कलाम स्विट्ज़रलैंड आये थे।

  • दुनिया का सबसे बड़ा स्कूल भारत के यूपी के लखनऊ में है। इस स्कूल का नाम है-सिटी मोंटेसरी स्कूल।

  • भारत के महाराष्ट्र में एक खारे पानी की झील है जिसका नाम है- लोनार झील। खास बात ये है कि इसका निर्माण एक उल्का पिंड के पृथ्वी से टकराने से हुआ था।

  • फेसबुक पर न्यूज़ फीड का आईडिया रुचि सांघवी (RUCHI SANGHVI) ने दिया था , और आपकी जानकारी के लिए बता दे , ये फेसबुक में काम कर करने वाली पहली भारतीय महिला इंजीनियर है ।

  • Mark Zuckerberg का Profile ID यानि Facebook Username (“4”) है! जो बहुत कम लोग ही जानते हैं।

  • सबसे ऊँचे पेड़ Redwood प्रजाति के है, अमेरिका के California प्रांत में Redwood प्रजाति के पाए जाने वाले पेड़ 300 फुट से भी अधिक ऊँचे हो सकते है ।

  • अफ्रीका में पाए जाना वाला “बाओबाब” अपने पेड़ के तने में 1000 से 120,000 लीटर तक पानी जमा कर सकता है|

  • हम सो रहे होते हैं तो हमें गंध का पता नहीं चलता है।

  • अगर 1 से लेकर 100 तक संख्याओं को लगातार जोड़ा जाए तो जोड़ 5020 होता है।

  •  चीनी ज्योतिष के अनुसार जो लोग 1912, 1924, 1936, 1948, 1960, 1972, 1984, या 1996 में पैदा हुए है, वह लोग चूहे थे।

  • सबसे पहली कार दुर्घटना 1891 में ओहियो में हुई थी ।

  • इन्टरनेट पर पहले LOL का मतलब “लोट्स ऑफ़ लव ” होता था।

  • 1967 में पहली बार किसी इन्सान का दिल किसी दूसरे इन्सान के शरीर में डाला गया था।

  • न्यूटन ने गुरुत्वाकर्षण बल की खोज 23 साल की उम्र में की थी।

  • एक इंसान रोजाना अपना 30% समय कल्पना करके बिता देता है।

  • हर सेकंड internet पर करीब 27,000 GB का भारी ट्रैफिक होता है।

तो friends, कैसी लगी आपको हमारी ये  post -Facts in hindi | Amazing रोचक तथ्य  Interesting Facts in Hindi अगर आपके पास इस पोस्ट लेके कोई सुझाव या कोई शिकायत है तो कमेन्ट जरुर करें और अगर पोस्ट अच्छी लगी हो तो इसे शेयर जरूर करें।


Reactions

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ