हेलो दोस्तों अगर आप हिंदी में "wife birthday wishes in hindi " या birthday quotes for wife in hindi देख रहे हैं तो आप सही जगह हैं। हमारे साथ रहें और इस पेज पर पढ़ें और activehindi.com में हिंदी में "happy birthday wishes for wife in hindi | wife birthday wishes in hindi | wife birthday status in hindi | birthday quotes for wife in hindi" पढ़ें।
![]() |
wife birthday wishes in hindi |
happy birthday wishes for wife in hindi | wife birthday wishes in hindi | wife birthday status in hindi | birthday quotes for wife in hindi
![]() |
wife birthday status in hindi |
🌼wife birthday wishes in hindi 🌼
तुम भी खास हो ,
ये दिन भी खास ,
ये दुआ बस रब से है,
तुम रहो कभी न उदास।
🌼🌼happy birthday my love❤️❤️
चाँद चांदनी लेकर आया हैं
चिड़ियों ने गाना गाया हैं
फूलो ने हँस हँस के खिलखिलाया हैं
मुबारक हो तुम्हारा जन्म दिन आया हैं🌼🌼
मैं तुम्हारा,
मेरा हर दिन तुम्हारा,
मुबारक हो तुमको जन्मदिन तुम्हारा।
🌼❤️happy birthday my sweet wife❤️🌼
मैं तुम्हारे दिल में रहता हूँ,
इसलिए हर दर्द सहता हूँ,
कोई मुझसे पहले विश ना कर दे आपको,
इसलिए मैं advance में Happy Birthday कहता हूँ।
🌼❤️ Happy Birthday Dear❤️🌼
happy birthday wishes for wife in hindi | wife birthday wishes in hindi |
wife birthday status in hindi |
![]() |
wife birthday wishes in hindi |
हम दुआ करते है आप अपनी जिन्दगी में बहुत आगे जाए,
अगर हो कभी अंधेरा तो ईश्वर रौशनी के लिए मुझे जलाए।
❤️Happy Birthday Dear❤️
यही दुआ करते है खुदा से
आपकी ज़िन्दगी में कभी कोई ग़म ना हो
जन्मदिन पर मिले हज़ारों दुआये
चाहे उनमें शामिल हम ना हो
❤️!! Happy Birthday my wife !!❤️
" तुमसे शिकायत नहीं है कोई,
तुमसे गिला भी नहीं करूंगा,
मुस्कुराती रहो हर परिस्थितियों में तुम,
तुम्हें दिल खोलकर कहूंगा...।" . – हैप्पी बर्थडे ❤️
" Life with you is a dream that I never want to wake up from...।" .
– Happy Birthday MY dear wife❤️
![]() |
wife birthday wishes in hindi |
happy birthday wishes for wife in hindi | wife birthday wishes in hindi |
wife birthday status in hindi |
"तेरे साथ ये जिंदगी पूरी लगती है, तू न हो तो ये अधूरी लगती है,
एक पल के लिए भी दूरी मंजूर नहीं, सांसों के लिए हर पल तू जरूरी लगती है...।" .
🌼🌼– जन्मदिन मुबारक हो डियर ❤️
आपका जन्म दिन हैं “ख़ास” ❤️क्यूँकि आप होते हैं
सबके दिल के “पास”… और आज पूरी हो आपकी हर “आस”..
HAPPY BIRTHDAY MY LOVE MY WIFE❤️🌼
शुभ दिन🌼 ये आये आपके जीवन में हज़ार बार;
और हम आपको जन्मदिन मुबारक कहते रहें हर बार।
जन्मदिन मुबारक ।🌼🌼
हस्ते दिलो मेें ग़म भी है,
मुस्कुराती आँखे कभी नम भी है,
दुआ करते हैं आपकी हसी कभी न रुके,
क्योंकि आपकी मुस्कुराहट के दीवाने हम भी है.
🌼🌼 जन्मदिन मुबारक My Love🌼🌼
0 टिप्पणियाँ